Book Search
- Home
- Book Search
Copyright © 2020-2021
Rising Technology
"आचार्य श्री सुरेन्द्रसूरीश्वरजी जैन तत्त्वज्ञानशाला" द्वारा अमदावाद तथा सुरत में दो विशाल ज्ञानभंडारों का संचालन किया जा रहा है। जिसमे 25 से ज्यादा विभागों में 75000 से ज्यादा पुस्तके संगृहित हैं। इन सभी पुस्तकों की सूची यहाँ पर सर्चेबल फोर्मेट में रखी गयी है। पुस्तकों कि संपूर्ण सूची देखने के लिए कृपया "View List" पर क्लिक करें ।
आपकी इच्छित पुस्तक खोजने के लिए सबसे पहले "Select Section" में आप किस ज्ञानभंडार में या किस निश्चित विभाग में पुस्तक खोजना चाहते हैं वह निश्चित करें। उसके बाद "Select Colum" में आप पुस्तक का नाम, विद्वान या प्रकाशक आदि में से किस कोलम में खोज करना चाहते हैं,वह निश्चित करें। अंत में आपका इच्छित शब्द लिखें और पुस्तक खोजें |
हमारी निश्चित पुस्तक-सूचीकरण-पद्धति में अंग्रेजी आदि विदेशी भाषाओं की पुस्तकों का सूचीकरण अंग्रेजी लिपि में ही किया गया है किन्तु अन्य सभी भारतीय भाषाओं की पुस्तकों का सूचीकरण देवनागरी लिपि मेंकिया गया है। जिनभाषाओं को लिखने के लिए अपनी स्वतंत्र लिपियां है(जैसे- गुजराती)उन का भी सूचीकरण देवनागरी में ही किया गयाहै | इस प्रकार संपूर्ण सूचीकरण में देवनागरी तथा अंग्रेजी इन दो लिपियों काही प्रयोग किया गया है।
देवनागरी लिपि में सूचीकृत पुस्तकों को खोजने में सरलता हेतु हमने ऑटोट्रांसलिट्रेशन प्रोग्राम विकसित किया है। इस प्रोग्राम के द्वारा देवनागरी लिपि में सूचीकृत सभी पुस्तकों कीसुची स्वतः अंग्रेजी लिपि में भी रूपांतरित हो जाती है। इस सुविधा के कारण आप यदिसंस्कृत, हिन्दी, गुजराती इत्यादि भाषाओं की पुस्तकों को खोजने के लिए अंग्रेजी लिपि में स्पेलिंग लिखकर खोज करते हैं तो भी आपको आपकी अपेक्षित पुस्तकों का ब्यौरा प्राप्त हो जायेगा । किस शब्द का अंग्रेजी स्पेलिंग किस तरह लिखना है वह जानने हेतु कृपया "Trasliterationsceme" देखें ।
हमारी सूचीकरण पद्धति में सभी कृतियों की सर्वप्रथम मास्टर एंट्रीतैयार की जाती है जिसमें १. पुस्तक का नाम, २. विद्वान, ३. प्रकाशक, ४. विषय, ५.भाषा - इन पांच विगतों का समावेश किया जाता है। तत्पश्चात् उस कृति की सभी आवृत्तियों की सभी प्रतियों केवर्गांक, आवृत्ति, प्रकाशनवर्ष इत्यादि सभी विगतों को मास्टर एंट्री से जोड़ा जाता है|
आप किसी भी शब्द से खोज करें उसके परिणामस्वरूप जो एंट्रियाँ आपको दिखेगी उसमें उपरोक्त पाँच मुख्य विगत ही दिखाई देगी तथा उसके आगे उस कृति की कितनी प्रतियां हैं उसकी संख्या दिखाई देगी। आपकी इच्छित कृति तक पहुंचने के बाद उस एंट्री के सबसे आगे दिए गए जोडके चिह्न (+) पर क्लिक करें| अब आपको उस पुस्तक की सभी प्रतियों काविस्तृत ब्यौरा प्राप्त होगा। प्रत्येक प्रति का मुखपृष्ठचित्र भी आप देख सकते हैं । जिस प्रति के आगे “ISSUED”लिखा है वह किसी वाचक को दी गई है तथा जिस के आगे "AVAILABLE" लिखा है वह आपके लिए उपलब्ध है। जिस प्रति की आपको आवश्यकता हो उस प्रति की विगत में सबसेअंत में "ADD TO REQUESTBOX" बटन पर क्लिक करें। इस प्रकार आपकी सभी इच्छित पुस्तके "Request Box" में जोड़तेजाइए | अंत में सबसे नीचे दिए गए "Request Box" परक्लिक करने से Request box खुलेगा| पुन:एक बार निश्चित करलें किये सभी पुस्तकें आपकी आवश्यकता के अनुरूप हैं | यदि किसी पुस्तक को आप हटाना चाहते हैं तो पुस्तक के आगे दिए गए सही के चिह्न (√)पर क्लिक करें । ऐसा करने से वह पुस्तक आपके Requet box से बाहर हो जायेगी । अब "SUBMIT REQUEST" पर क्लिक करें और आपसे मांगी गई जानकारी दें। अंत में "SUBMIT" पर क्लिक करें|आपकी Request कार्यालय तक पहुंच चुकी है। आगे की विधि में कार्यालय आपका संपर्क व सहयोग करेगा| कुछ विशिष्ट सभ्यों के अलावा सामान्य सभ्यों के लिए कुरियर की व्यवस्था फिलहाल उपलब्ध नहीं है, अत: पुस्तक ज्ञानभंडार से स्वयं ग्रहण करें या अन्य के द्वारा प्राप्त करें।
आपकी खोज के परिणाम स्वरूप जिन पुस्तकों का ब्यौरा आपको प्राप्त होता है उसे PDF स्वरूप में संग्रह करने हेतु "EXPORT PDF" परक्लिक करें |
ज्ञानभंडार कार्यालय से संपर्क करने के लिएइसवेबपेजके नीचे Mobile (Whatsapp) तथा Email ID दिया गया है उसका उपयोग करें| यदिकिसी विशेष कार्य हेतु आप संचालक-गणसे संपर्क करना चाहते हैं तो इन संपर्क सूत्रों का उपयोग करें |
परेश कनोड़ीया (मुख्य व्यवस्थापक)- 95122 34311
Total Similar Books Found :
Count | Book/Content | नाम | लेखक | प्रकाशक | विषय | भाषा |
---|
"आचार्य श्री सुरेन्द्रसूरीश्वरजी जैन तत्त्वज्ञानशाला" द्वारा अमदाबाद तथा सुरत में दो विशाल जानभंडारों का संचालन किया जा रहा है। जिसमें 25 से ज्यादा विभागों में से 75000 से ज्यादा पुस्तकें संगृहीत हैं। इन सभी पुस्तकों की संपूर्ण सूची यहां रखी गई है । आपकी इच्छित पुस्तक खोजने हेतु कृपया "Book Search" पर क्लिक करें |
पुस्तकों की सूची देखने हेतु सर्वप्रथम "Select Section" में किस ज्ञानभंडार या किस निश्चित विभाग की सूची आपदेखना चाहते हैं यह निर्णीतकरें । उसके बाद "Select list Mode" मे आप किस स्वरूप में सूची देखना चाहते हैं (अकारादि या क्रमांक अनुसार ) यह निश्चित करें | अब आपकी इच्छित सूची आपके सामने हैं।
आप चाहें तो आपकी इच्छित सूची का आप PDF स्वरूप में संग्रह कर सकते हैं। उसके लिये नीचे दिए गए "EXPORT PDF" बटन पर क्लिक करें ।
ज्ञानभंडार कार्यालय से संपर्क करने के लिए इसवेबपेजकेनीचे mobile no. (Whatsapp) तथा email ID दिया गया है उसका उपयोग करें । यदि किसी विशेष कार्य हेतु आप संचालक-गण से संपर्क करना चाहते हैं तो इन संपर्क सूत्रों का उपयोग करें ।
परेश कनोड़ीया (मुख्य व्यवस्थापक)- 95122 34311
Count | नाम | लेखक | प्रकाशक | विषय | भाषा |
---|